November 17, 2025

मंडी के उपनिदेशक ने चीफ इंजीनियर पर लगाए गंभीर आरोप

Spread the love

*लखनऊ पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मंडी के उपनिदेशक निर्माण ने मंडी परिषद के चीफ इंजीनियर पर लगाए गंभीर आरोप

– मुख्यमंत्री को पत्र लिख बताया चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है मंडी परिषद

– कहा भ्रष्टाचार की काई साफ करने की मुझे मिली सजा, निदेशक ने बिना अधिकार किया निलंबित, हाईकोर्ट ने किया स्टे

– कहा जब पुन: वाराणसी ज्वाइनिंग के लिए गया तो सात लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांगा गया

– कहा चीफ इंजीनियर जेके सिंह के स्टेनो शिवकुमार ने फोन कर मांगे रुपए, नहीं देने पर वित्तीय अधिकार सीज करने की दी चेतावनी

– मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत करते ही पूरे मंडी में मचा हडक़ंप

– अपर निदेशक को भी भेजी शिकायत की कापी, बड़े स्तर पर जांच कराने की मांग की गई

– अपर मुख्यसचिव देवेश चर्तुवेदी, विशेष सचिव मंडी वृजराज सिंह यादव ने मार्क की शिकायत की कापी

– सूत्रों के मुताबिक जल्द बड़ी जांच और बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद

– मंडी परिषद वाराणसी संभाग के उपनिदेशक निर्माण रामनरेश सोनकर ने लिखा था मुख्यमंत्री को पत्र

वीके सिंह, लखनऊ