March 18, 2025

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी तथा वाराणसी स्मार्ट सिटी की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक-

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

*मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी तथा वाराणसी स्मार्ट सिटी की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक*

 

आज दिनांक 11.01.2023 को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी तथा वाराणसी स्मार्ट सिटी की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आहूत की गई।

उक्त प्रणय सिंह, नगर आयुक्त/सीईओ; डॉ० डी० वासुदेवन, मुख्यमहाप्रबंधक; समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।

 

उक्त बैठक में संबंधित बिंदु व निर्देश निम्नवत् हैं-

 

1. सर्वप्रथम मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा घाटों पर प्रस्तावित पुनर्विकास कार्यों की प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की गई ।

 

2. वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं वाराणसी नगर निगम स्तर से गंगा घाटों के पुनर्विकास में प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया गया । विशेषकर मणिकर्णिका घाट एवं हरिश्चंद्र घाट पर अन्त्योष्ठी स्थल के आधुनिकीकरण तथा आगंतुकों हेतु सुविधाओं के विकासकार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

3. वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं वाराणसी नगर निगम को यह निर्देशित किया गया की घाटों के पुनर्विकास के प्रस्ताव शीघ्र ही बना कर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन(एनएमसीजी) को भेजा जाए।

 

4. घाटों पर श्रद्धालुगणों स्नान की सुविधा को और भी सुगम करने हेतु वाराणसी स्मार्ट सिटी स्तर से फ़्लोटिंग जेट्टी पर बाथिंग कुंड व चेंजिग रूम की सुविधा हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

5. जी-२० सम्मेलन के दृष्टिगत वाराणसी स्मार्ट सिटी को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे-शिवपुर तिराहा मार्ग एवं पड़ाओ-नमो घाट मार्ग पर डिजिटल यूनिपोल लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

6. वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत रवीन्द्रपुरी-ब्रॉडवे तिराहा मार्ग पर फ़ूडस्ट्रीट विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।

 

7. लहरतारा-चौकाघाट फ़्लाइओवर के नीचे अर्बनप्लेसमेकिंग तहत दुकान आवंटन प्रक्रिया की समीक्षा की गई तथा यह निर्देशित किया गया की दुकान/कीओस्क/वेंडिंग ज़ोन हेतु आवेदन किए समस्त रेढ़ी/पटरी/ठेला व्यवसाइयों को दिनांक 25 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण किए जाने हेतु कहा जाए तथा उसके उपरांत लहरतारा-चौकाघाट मार्ग के दोनों ओर नगर निगम द्वारा वेंडिंग-प्रोहिबिटेड ज़ोन घोषित किया जाए।

 

8. लहरतारा-चौकाघाट फ़्लाइओवर के नीचे अर्बनप्लेसमेकिंग परियोजना संबंधित यह भी निर्देशित किया गया की दुकान/कीओस्क/वेंडिंग ज़ोन/वेंडिंग कार्ट का आवंटन ससमय पूर्ण कराएँ तथा उक्त परियोजना का सुनियोजित संचालन एवं रखरखाव सुनिश्चित कराया जाए।

 

9. नमो घाट एवं दशाश्वमेध टूरिस्ट काम्प्लेक्स के संचालन एवं रखरखाव के कार्य की समीक्षा की गई तथा सुविधाओं को और भी सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने हेतु निर्देश दिये गए।

 

10. वाराणसी स्मार्ट सिटी को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर शहर में लगे ट्रैफ़िक सिग्नलों के साथ “ब्लिंक वेट टाइमर” लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

11. वाराणसी स्मार्ट सिटी को स्थानीय लोगों/पर्यटकों/श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक मोबाईल ऐप विकसित करने हेतु कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

उक्त सूचना समस्त सम्मानित समाचार पैट्रन/न्यूज़ पोर्टल पर सादर सूचनार्थ प्रेषित है।