January 19, 2025

भेड़ को बचाने में दो सगे भाइयों की ट्रेन से कट कर मौत-

Spread the love

अयोध्या।

भेड़ को बचाने में दो सगे भाइयों की ट्रेन से कट कर मौत। एक दर्जन भेड़ की भी ट्रेन की चपेट में आकर मौत।थाना महाराजगंज के विल्वहरि घाट रेलवे स्टेशन के पास अयोध्या वाराणसी रूट पर हुआ हादसा।। स्थानीय पुलिस मौके पर।थाना क्षेत्र के रसड़ा के रहने वाले थे दोनो भाई।