November 11, 2025

बिजली अभियंता की वसूली से उपभोक्ता त्रस्त-*

Spread the love

बिजली अभियंता की वसूली से उपभोक्ता त्रस्त-*

*👉जेई ने महिला उपभोक्ता को गलत शब्दों से कहा कनेक्शन मुझ से जोड़ लो*

*👉तुम्हारा विल नहीं लगेगा*

कौशांबी- पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड की इकाई बालक मऊं पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता की कारस्तानी से क्षेत्र की जनता त्रस्त है।

अवर अभियंता द्वारा घरों में बिजली कनेक्शन होने के बाद भी उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर अवैध वसूली की जा रही है। अभियंता की अवैध वसूली का कई उपभोक्ताओं ने विरोध किया है।

बालक मऊ पावर हाउस क्षेत्र के अंतर्गत बम्हरौली ग्राम सभा में 3000 की आबादी पर रेलवे लाइन के दक्षिण थोक में दलित बस्ती निवास करती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बालक मऊ पावर हाउस में तैनात आर आर वर्मा द्वारा अवैध वसूली के लालच में कनेक्शन धारकों के खिलाफ उनके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर परेशान किया जा रहा है। महिला उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि आर आर वर्मा द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहां की कनेक्शन मुझसे जोड़ लो तुम्हारा  विल कभी नहीं लगेगा! महिला के विरोध करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर पैसों की मांग की गई। जबकि पहले से उनके पिता के नाम कनेक्शन घर पर चालू है। वहीं पर कई ऐसे बिजली उपभोक्ताओं ने आरआर वर्मा की अवैध वसूली का विरोध किया है। उधर आर आर वर्मा द्वारा बिजली कनेक्शन कटवा कर अवैध वसूली की जा रही है।

इतना ही नहीं क्षेत्र में कई समरसेबल में जांच किया जाए तो 10 हाउस पावर की जगह में 12 व 15 हाउस पावर की मोटर चल रही है जिससे जेई ने उनसे अवैध वसूली कर मालामाल हो रहा है! जहां पर जेई के अवैध वसूली से बिजली अधिक मात्रा में दुरुपयोग हो रही है! आरोप है! कि गांव के तीन चार लोग संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। जो गांव के लोगों के विरुद्ध साजिश करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनकी बिजली काट देते हैं।

बिजली जोड़ने के नाम पर
उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर उनका कनेक्शन जोड़ दिया जाता है। यदि उपभोक्ता पैसे नहीं देते हैं! तो उनकी बिजली नहीं जोड़ी जाती है। इससे बम्हरौली ग्राम सभा में तैनात 3 संविदा कर्मियों पर काफी आक्रोश व्याप्त है।