*बलिया मे रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर मे देवरिया के एक व्यक्ति की मौत 4 गम्भीर रूप से घायल*
*(शीतल निर्भीक ब्यूरो)*
बलिया।जिले के सिकन्दरपुर-बेल्थरा मार्ग पर स्थित सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति को मौत हो गई। वहीं चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के भोड़वार से खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव बारात आयी थी। बारात में आये पांच लोग कार (यूके 07 v 6999) से वापस घर जा रहे थे। अभी वे तिलौली गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बेल्थरारोड डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी आस पास के लोगों की नींद खुल गई। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सदलबल के साथ पहुंचे एसएचओ योगेश यादव ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने फागू प्रसाद (70) पुत्र अलगू राम निवासी असांव थाना बनकटा जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल अर्जुन (30) पुत्र अज्ञात निवासी असांव, नितेश गुप्ता पुत्र (32) पुत्र मनोज व अमित गुप्ता (28) पुत्र अरुण गुप्ता निवासीगण भोड़वार तथा पंकज (16) पुत्र कमलेश निवासी बनकटा देवरिया का प्राथमिक उपचार कर उनको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-