*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक:24.01.23
*बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल बनी सदस्य वित्त रेलवे बोर्ड व पदेन सचिव,भारत सरकार*
सुश्री अंजली गोयल सदस्य वित्त, रेलवे बोर्ड व पदेन सचिव,भारत सरकार बनी।
इसके पूर्व वह बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थी।
सुश्री अंजली गोयल ने 1985 बैच की भारतीय रेल लेखा सेवा (आई आर ए एस) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा की शुरुआत की लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि हासिल करने के बाद दिल्ली में स्कूल आफ इकनोमिक से मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
इसके पूर्व रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में प्रधान कार्यकारी निदेशक व लेखा, मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर तथा रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक व फाइनेंस बजट तथा कार्यकारी निदेशक फाइनेंस स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी है। सुश्री अंजली गोयल ने प्रतिनियुक्ति पर नीति आयोग में एडवाइजर व केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण विभाग में डायरेक्टर फाइनेंस के पदों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। सुश्री अंजली गोयल कर्मचारियों व अधिकारियों में अत्यंत ही लोकप्रिय हैं इनकी नियुक्ति से बनारस रेल इंजन कारखाना परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
*राजेश कुमार*
जन संपर्क अधिकारी
More Stories
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक मामले में अब 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरी-
सेंट्रल जेल गोइंदवाल में कैदियों में खूनी संघर्ष-
सात लाख रुपये लेते तरनतारन का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, फिरोजपुर में विजिलेंस ने पटवारी को पकड़ा-