March 20, 2025

बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में सुशासन सप्ताह-22 का समापन एवं ”अग्नि सुरक्षा अभियान” का आगाज-

Spread the love

दिनांक:-27.12.2022

 

*बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में सुशासन सप्ताह-22 का समापन एवं ”अग्नि सुरक्षा अभियान” का आगाज*

 

रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं सुश्री अंजली गोयल, महाप्रबंधक, बरेका के कुशल नेतृत्व व श्री पी के साहा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजी., बरेका के मार्ग दर्शन तथा श्री एस बी पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी की उत्तम कार्यशैली द्वारा दिनांक 19.12.22 से दिनांक 25.12.22 तक आयोजित सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) का समापन दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को बनारस रेल इंजन कारखाना में कार्यस्थल, कालोनी परिसर, मशीनों, उपकरणों एवं संयंत्रों की साफ-सफाई एवं waste disposal हेतु अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जन-जागरण के साथ हुआ।

 

सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) के दौरान विशेष स्वछता अभियान के अंतर्गत बैनर-पोस्टनर व पंफलेट के माध्यeम से जन जागरूकता, सभी विभागों,कार्यशाला के कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थलों पर श्रमदान, मशीनों, उपकरणों एवं संयंत्रों की साफ-सफाई बढ़ चढ़ कर की गई।

 

अगली कड़ी में सुश्री अंजली गोयल, महाप्रबंधक, बरेका के दिशा निर्देश पर एवं श्री एस बी पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी नेतृत्व में शीतकाल के दौरान बरेका मे अग्नि दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु संरक्षा विभाग द्वारा अग्नि आपात घटनाओ की पूर्व रोकथाम के संबंध मे अग्नि सुरक्षा हेतु दिनांक 26.12.22 से दिनांक 31.12.22 तक अग्नि सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई |

 

*विजय*

मुख्य जन संपर्क अधिकारी