*बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक में रु० 4122845 घोटाले का मास्टर माइंड निकला कैशियर-अमित कुमार पांडे*
यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक (BARODA U.P. BANK) शाखा सराय अकिल ब्रांच में कार्यरत कैशियर अमित कुमार पांडेय ने बैंक में रखें 41लाख 22 हजार 8 सौ 45 रुपए की बड़ी रकम पार कर दी। जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब शाखा में कैस ज्यादा होने के कारण मंझनपुर ब्रांच में आहरण करने का मैसेज दिया गया। किंतु एक ऋणी का ऑडिट करने के दौरान पहुंचे अधिकारी को बताया गया कि कैश कम है। तभी संदेह होने पर तत्काल क्षेत्रीय बैंक शाखा प्रबंधक को सूचित किया गया की बैंक में जाकर चेक करें आदेश के बाद पहुंचे शाखा प्रबंधक द्वारा कैस चेक किया गया तो वहां रकम कम पाई गई।जिस पर बैंक शाखा में कार्यरत कैशियर से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।तभी शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी ने तत्काल इसकी सूचना थाना में जाकर दी सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह साथ ही कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खान एवं कांस्टेबल अखिलेश सिंह ने पहुंच कर पुरे मामले को समझते हुए मामले की जांच में जुट गए तभी प्रबंधक की शिकायत के अनुसार सराय अकिल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ करते हुए आज समय 11 बजे बैंक कैशियर को बैंक के पास से गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा।वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्रांच बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक शाखा (BARODA U.P.BANK) शाखा सराय अकिल में कैसियर द्वारा बड़ी रकम गमन करने की सूचना प्राप्त हुई है।आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज़ कर आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-