January 21, 2025

बघला रोड के सरकारी देसी शराब की दुकानों पर बेची जा रहीं मिलावटी शराब-

Spread the love

बघला रोड के सरकारी देसी शराब की दुकानों पर बेची जा रहीं मिलावटी शराब

 

सुबह से लेकर देर रात तक बेची जा रही है, ओवर रेट में शराब

 

दुकान खुलने से पहले व रात में दुकान बंद होने के बाद भी स्थानीय गुर्गों द्वारा ओवर रेट में बेची जा रही शराब

 

शंकरगढ़। एक तरफ मिलावटी शराब का अधाधुंध खपत कारोबार से अनुज्ञापियों के सितारे चमक रहे है। तो मिलावटी शराब शंकरगढ़ इलाके के बगल रोड पर धड़ले से बिक रही है। ओवर रेटिंग का खेल भी जारी है। संबंधित विभाग के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। तमाम लोगो में मदिरा पीने.पिलाने का शगल बनता जा रहा है। कुछ लोग मस्ती के लिए शराब पीते हैं तो कुछ नशे में टल्ली होने के लिए। वजह कुछ भी शराब हो इससे शराब की खपत बढ़ी है । अंग्रेजी शराब की खपत के हिसाब से दुकानदारों को शराब नहीं मिल पा रही है, तो इन दिनों वह घटिया शराब लोगों को थमा रहे हैं। जिले में शराब की तमाम दुकानों पर आजकल यह कारनामा हो रहा है। शंकरगढ़ इलाके में तो मिलावटी शराब और ओवररेटिंग की हद हो गई है। आबकारी विभाग का यहां कोई नियम फलो नहीं होता। गौरतलब हो कि सरकारी शराब के ठेको पर मिल रही मिलावटी शराब के सेवन से कभी भी किसी की जान जोखिम में पड़ सकती है। क्षेत्र के लोगों ने अफसरों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि दुकानों में मिलावटी शराब बेचे जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराकर दोषी अनुज्ञापी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

FTR