January 20, 2025

प्रयागराज में 131 दिनों में 131 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड या लाइन हाज़िर-

Spread the love

**प्रयागराज में 131 दिनों में 131 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड या लाइन हाज़िर, अपराधियों से साठगांठ, जांच में लापरवाही की थी*

 

#प्रयागराज : ज़िले में अपराधियों से साठ-गांठ और जांच में लापरवाही के आरोप में पिछले पांच महीनों में 131 पुलिसकर्मी सस्पेंड या लाइन हाजिर किए गए। इनमें महिला और पुरुष पुलिसवालों दोनों हैं।

 

एसएसपी अजय कुमार और एडीजी प्रेम प्रकाश की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस स्टेशन इन-चार्ज, पुलिस चौकी इन-चार्ज, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल आदी पर कार्यवाही की गयी है।

 

सस्पेंड होने वालों में 6 थानेदार, 28 दरोगा, 16 हेड कांस्टेबल, 37 कांस्टेबल और एक अनुचर हैं । कुल मिलाकर 88 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए है।

 

जबकी 131 निलंबित और लाइन हाज़िर किए गए है।

 

एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कहा है की आगे भी सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाज़ों तथा दलालों से साठ-गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।