March 22, 2025

प्रयागराज के स्कूल में बिना अनुमति के ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित करने का महिला हेडमास्टर ने किया विरोध, बीएसए ने किया सस्पेंड-

Spread the love

प्रयागराज के स्कूल में बिना अनुमति के ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित करने का महिला हेडमास्टर ने किया विरोध, बीएसए ने किया सस्पेंड।

 

मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय अरैल का है। दरअसल, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर रविवार को अरैल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया था, जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पीयूष रंजन निषाद थे. कार्यक्रम चल ही रहा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ‘मन की बात’ कर रहे थे. तभी स्कूल की हेड मास्टर कल्पना त्यागी वहां पहुंच गईं और बोलीं कि ‘यह कार्यक्रम मेरी बिना अनुमति के कैसे हो रहा है। हेड मास्टर और विधायक में खूब हुई बहस। बहस इतनी बड़ी की जिला अधिकारी को करना पड़ा हस्तक्षेप।

 

डीएम के फोन के बाद सस्पेंड हुई हेड मास्टर। मामले की जानकारी होने के बाद डीएम ने बीएसए को फोन कर इसकी जानकारी दी. फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद महिला हेड मास्टर कल्पना त्यागी को सस्पेंड कर दिया गया।