March 15, 2025

प्रयागराज के माफिया इनामिया अपराधी के विरुद्ध नैनी की पुलिस ने नोटिस चस्पा उद्धोषणा की कार्यवाही की-

Spread the love

*प्रयागराज के माफिया इनामिया अपराधी के विरुद्ध नैनी की पुलिस ने नोटिस चस्पा उद्धोषणा की कार्यवाही की*

 

नैनी प्रयागराज।नैनी पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्यवाही की गयी उसने प्रदेश स्तर के टॉप पच्चास में चिन्हित प्रयागराज के माफिया फरार इनामिया अपराधी मो0 जावेद के विरुद्ध नोटिस चस्पा कर उद्धोषणा की कार्यवाही की। पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा व अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह थाना नैनी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 257/22 धारा 386 अन्य धाराओं में लगातार फरार चल पच्चीस हजार रुपये के पुरस्कार घोषित मो0 जावेद उर्फ पप्पू पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी गंजिया थाना नैनी प्रयागराज के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को माफिया मो0जावेद के घर व आसपास तथा सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी कराकर मौजूद गवाहो के समक्ष अभियुक्त के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा कराया गया।चस्पा कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक के साथ विवेचक उप निरीक्षक उपेन्द्र तिवारी अन्य पुलिस साथ रही।