प्रयागराज के थाना झूंसी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद________
थाना झूंसी पुलिस टीम द्वारा थाना झूंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 38/2023, धारा- 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त- सरफराज खाँ उर्फ ननका पुत्र अब्दुल हमीद नि0- पुरानी झूंसी कोहना, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, राजाबाबू निषाद पुत्र लखन निषाद नि0- पुरानी झूंसी हवेलिया थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना दिनांक 26.01.2023 को पानी टंकी पुरानी झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी के समीप गिरफ्तार कर कब्जे से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का सामान- 01 अदद चैन पीली धातु, 01 अदद चैन पीली धातु मय लाकेट, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु की, 01 अदद नथिया पीली धातु की, 01 अदद नथ पीली धातु की चैन लगी हुई सफेद व लाल नग के साथ, 01 अदद मांग टीका पीली धातु की, 01 जोड़ी बाली पीली धातु की, 03 अदद कील नाक की पीली धातु की, 01 अदद छोटी नथिया पीली धातु की, 01 अदद अंगूठी पीली धातु की, 01 अदद टच स्क्रीन मोबाइल फोन (सैमसंग कम्पनी) किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी|
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-