January 17, 2025

पेड़ के सहारे फांसी लगाकर मजदूर ने की आत्महत्या-

Spread the love

*_पेड़ के सहारे फांसी लगाकर मजदूर ने की आत्महत्या_*

 

*_मृतक शराब पीने का था आदती_*

 

_वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा बसनी गांव निवासी रवि शंकर पटेल (30 वर्षीय) पत्नी से विवाद के बाद बीती रात लगभग 9:00 बजे घर से निकला और पास के स्थित है एक बगीचे में जाकर शीशम के पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी का काम करता था।_

 

_सुबह जब गांव के लोगों ने बगीचे में उसका शव लटकता देखा तो इसकी सूचना तत्काल परिवारजनों को दी। सूचना पाकर पत्नी बेहोश हो गई। युवक शराब पीने का आदती बताया जा रहा है और अक्सर शराब पीने के बाद पत्नी से लड़ाई झगड़ा किया करता था। मृतक के 3 पुत्र है।_