April 16, 2025

पुलिस अधीक्षक लाइन, आईपीएस राहुल भाटी के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में 160, अवैध क़ब्ज़ा वाले आवासों को ख़ाली करने का अभियान जारी-

Spread the love

*प्रेस नोट दिनांक 21.05.2022*

 

*पुलिस अधीक्षक लाइन, आईपीएस राहुल भाटी के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में 160, अवैध क़ब्ज़ा वाले आवासों को ख़ाली करने का अभियान जारी है*

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक लाइन, आइपीएस राहुल भाटी, के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में 160 अवैध क़ब्ज़ा वाले आवासों को ख़ाली करने का अभियान विगत तीन दिनो से चल रहा है। कई वर्षों से ग़ैर जनपद स्थानांतरित, रिटायर एवं सेवा से बाहर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध क़ब्ज़ा पुलिस लाइन परिसर के आवासों पर किया हुआ है, जिसके कारण जनपद में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को बाहर किराए पर घर लेकर रहना पड़ रहा है। विगत कई महीनो से अवैध कब्जा किए आवासो को ख़ाली कराने के नोटिस दिए जा चुके है। पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद क़ब्ज़ा ख़ाली नहीं हो पा रहा था। अब तक 3 दिनो में ही चालीस से अधिक आवासों का क़ब्ज़ा ख़ाली किया जा चुका है। क़ब्ज़ा ख़ाली ना करने वाले पुलिस कर्मियों की सैलरी रोके जाने की विधिक प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गयी है।