December 4, 2024

पुलिस अधीक्षक यातायात ने “सरस्वती विद्या मंदिर” आर्य नगर बाल स्वर समर कैम्प / योगा कैम्प में बच्चों को आईटीएमएस की बारीकियों को समझाते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया-

Spread the love

*प्रेस नोट यातायात जनपद गोरखपुर दिनांक 21.05.2022*

 

*पुलिस अधीक्षक यातायात ने “सरस्वती विद्या मंदिर” आर्य नगर बाल स्वर समर कैम्प / योगा कैम्प में बच्चों को आईटीएमएस की बारीकियों को समझाते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया*

 

आज दिनांक 21.05.2022 को “सरस्वती विद्या मंदिर” आर्य नगर बाल स्वर समर कैम्प / योगा कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ महेन्द्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात,यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार, यातायात उ0नि0 व अन्य यातायात कर्मचारीगण मौजूद रहे जिनके द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोड़ सेफ्टी के बारे में अहम जानकारी दी गयी तथा बच्चो को स्कूल जाते समय क्या – क्या सावधानी बरतनी चाहिए । प्राईवेट वाहन आंटो, टैक्सी में जाते समय क्या – क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा सड़क पर चलने वाले आम नागरिक को दुर्घटना से बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । साथ ही साथ योगा शिविर में आये बच्चो के अभिभावको व बच्चो को गोरखपुर के ट्रैफिक नियमों के बारे में एवं यातायात मे आम नागरिक का क्या योगदान हो सकता हैं इसके बारे में भी आज के अभियान में विस्तृत रूप से बताया गया । मुख्य रूप से ये बाते बतायी गयी कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए अपनाए न कि पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए करें । ट्रैफिक व्यवस्था के ITMS सिस्टम के बारे में बच्चो के अभिभावक व बच्चो को विस्तृत रूप से बताया गया । आम नागरिक को भी ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यह भी बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस का काम अधिक से अधिक राजस्व वसूली लक्ष्य नही हैं, बल्कि दुर्धटना की संख्या को कम करना एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत करना हमारा लक्ष्य हैं, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क चलने का स्थान हैं इसे साफ रखे, पान – गुटखा खाकर न थूके, दुकान का सामान बाहर सड़क पर न रखे, सड़क की नाली के ऊपर सामान न रखे, गोरखपुर शहर को साफ – सुरक्षित बनाये रखने में यातायात पुलिस गोरखपुर आप से सहयोग की मांग करती हैं, आने वाले दिनो में गोरखपुर शहर का विस्तार लखनऊ, दिल्ली जैसे महानगरों के तरह होगा क्योकि गोरखपुर शहर में काफी योजनाओ पर कार्य हो रहा हैं गोरखपुर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को ITMS सिस्टम से चलाया जा रहा है । आज का कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन द्वारा एवं बाल स्वर समर कैम्प एवं योगा कैंप के माध्यम से यातायात पुलिस की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । बच्चो एवं अभिभावकों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की भूरि– भूरि प्रशंसा की गयी तथा सभी लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम ट्रैफिक नियमों का पालन करेगें ।