*मीरजापुर पुलिस*
*—प्रेस नोट—*
दिनांकः31.12.2022
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 07 पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई —*
आज दिनांक 31.12.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 07 पुलिसकर्मियों 1.मुख्य अग्निशमन अधिकारी-सुरेन्द्र चौबे, 2.उ0नि0ना0पु0- जयप्रकाश राम, 3.उ0नि0स0पु0- वीरेन्द्र सिंह यादव, 4.उ0नि0ना0पु0- विनोद कुमार सिंह, 5.उ0नि0ना0पु0- रामप्यारे सिंह, 6.उ0नि0ना0पु0- रामाज्ञा चौबे, 7.उ0नि0ना0पु0- मिथलेश कुमार सिंह को विदाई दी गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी कर विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों को पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया तथा उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गयी ।
उक्त अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित
More Stories
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया-
कल एसओ ने विंध्य कॉरिडोर के मजदूरों को हड़काया-
अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ के अवैध गांजा व ट्रक के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार-