February 13, 2025

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया अझुवा चौकी का निरीक्षण-

Spread the love

*पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया अझुवा चौकी का निरीक्षण_______*

 

अझुवा चौकी प्रभारी गौरव त्रिवेदी के कार्य शैली की एसपी कौशाम्बी ने की प्रशंसा-

 

अजुवा कौशांबी: सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा स्थित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण बगल में स्थित आदर्श नगर पंचायत का निरीक्षण किया और साथ ही साथ पास में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और अझुवा चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी को वंटेड अपराधियों की अलग से फाइल बनाकर उनकी लिस्ट बनाने के पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश पुलिस अधीक्षक ने अझुवा चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैंको में रात में गस्त करने और सिपाहियों के पवाइंट पर आलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा हालांकि अझुवा चौकी के निरिक्षण के दौरान एसपी कौशाम्बी को कोई भी कमी नहीं मिली जिससे वही अझुवा चौकी इंचार्ज के द्वारा कुछ दिन पहले धुमाई क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की प्रशंसा की इस दौरान सैनी थाना प्रभारी भुवनेश चौबे सहित अझुवा पुलिस चौकी का समस्त स्टाप मौजूद रहें|