*पीड़ित ने पकड़ा चोर पुलिस ने छोड़ा कौशाम्बी*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाह पुर पांडे मऊ निवासी सुनील कुमार पुत्र संपत लाल ने चरवा थाना क्षेत्र के अमनी लोकीपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र सेवक लाल के साथ बब्बू का घर किराए पर लेकर गैरेज की दुकान खोल रखी है इस दुकान में ताला तोड़कर 3 अक्टूबर को 40 हजार कीमत का सामान चोर उठा ले गए थे थाने में सूचना देने के बाद चोर नहीं पकड़े गए जिससे चोर के हौसले बुलंद थे जिस पर दोबारा 16 अक्टूबर को चोर दुकान पर पहुंचे और चोरी कर रहे थे जिस पर दुकान मालिक ने रंगे हाथ चोर को पकड़ लिया और 112 डायल पुलिस को बुलाकर चोर को सौंप दिया पूछताछ में चोर का नाम जयप्रकाश मौली बताया गया 112 नंबर की पुलिस ने पकड़े गए चोर को कोखराज थाना पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने आरोपी चोर से सामान की बरामदगी कराए जाने के बजाय उसे थाने से बाइज्जत बरी कर दिया है थाना पुलिस का यह रवैया बेहद शर्मसार है पीड़ित 2 महीने से न्याय के लिए भटक रहा है न्याय न मिलने पर उसने सांसद से फरियाद की हैl FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-