दुमका:-(झारखंड)
===========
*पंचायत चुनाव के लिए 10 मई तक वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश*
🔹️त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए बुद्धवार को निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी पी.बारला द्वारा की गई बैठक में 10 मई के अपराह्न तक सभी वाहनों को कोषांग में जमा कर देने का निर्देश दिया गया ।
🔹️ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 संपन्न कराने के लिए प्रथम , द्वितीय , तृतीय एवं चतुर्थ चरण के लिए मतदानकर्मियों तथा गश्तीदलों को वाहन उपलब्ध कराने हेतु दिए निर्देश ।
🔹️ सभी विद्यालयों के बसों में सभी आवश्यक अपडेटेड कागजात के साथ प्राथमिक उपचार किट व जरूरी दवाईयों की उपलब्धता को बताया गया जरूरी ।
🔹️ बसों में जालीदार खिड़की होने की अनिवार्यता के साथ-साथ अग्निशमन-उपकरण का भी होना बताया जरूरी ।
🔹️ बस चालकों के अपडेटेड लाईसेंसधारी ड्राईवर ही रहेंगे बसों के सेवार्थ ।
🔹️ बैठक में मौके पर मोटरयान निरीक्षक , परियोजना पदाधिकारी व परियोजना निदेशक तथा निजी स्कूलों के प्राचार्यगण थे उपस्थित ।
सुशील झा





More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-