न्यायालय जे एम03 इलाहाबाद के मुकदमा से संबन्धित वारन्टी किये गये गिरफ्तार
बारा प्रयागराज।बारा पुलिस द्वारा आज सोमवार के दिन थाना क्षेत्र के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर संबन्धित न्यायालय भेजा गया।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चारो वारन्टी न्यायालय जे एम 03 इलाहाबाद के मु0नं0-591/20 व मु0नं0-192/2000 से संबन्धित वारन्टी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय द्वारा वांछित वारन्टी की गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने नन्दलाल पटेल व इन्द्रजीत निवासीगण घुरमी बारा तथा रामराज पुत्र हजारी निवासी कोटवारन रामराज पुत्र शकरकोल निवासी सरसेड़ी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-