October 27, 2024

नकली दवाओं का व्यापार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को STF ने धर दबोचा-

Spread the love

मोहम्मद आफताब

 

नकली दवाओं का व्यापार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को STF ने धर दबोचा।

 

वाराणसी: काफी समय से एसटीएफ को अन्तर्प्रान्तीय गिरोहों द्वारा उ.प्र के विभिन्न जनपदों में नकली दवाओं के

अवैध व्यापार की सूचनाए मिल रही थी। इसी क्रम में वाराणसी एसटीएफ इकाई को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

पेटेण्ट दवा कम्पनियों के नाम से नकली, अवैध दवाओं का व्यापार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को एसटीएफ ने धर दबोचा।

अभियुक्तों में चन्द्रशेखर सिंह, रितेश जायसवाल, शुभम जायसवाल, अभिषेक कुमार सिंह और गौरव शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से लगभग 25 लाख रूपये की नकली दवा एसटीएफ ने मौके से बरामद किया। साथ ही साथ पूर्व में करोड़ों रूपये के बेचे गये नकली दवाओं के बिल- बाउचर को भी एसटीएफ ने बरामद किया।

एसटीएफ की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अभिषेक कुमार सिंह व शुभम जायसवाल ने अपना-अपना दवा सप्लाई का लाइसेंस बना कर विभिन्न कम्पनियों की दवाओं की सप्लाई करने का काम करते थे। दवाओं के सप्लाई के काम के दौरान चन्द्रशेखर सिंह, रितेश जायसवाल व गौरव शर्मा से इनका सम्पर्क हो गया। चन्द्रशेखर सिंह, रितेश जायसवाल व गौरव शर्मा की जान- पहचान वाराणसी में नकली, दवाओं का व्यापार करने वालों से पूर्व से थी, जिनमें से एक गैंग सरगना अशोक कुमार को एसटीएफ द्वारा

गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वाराणसी में सक्रिय गैंग दवाओं को हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड से मंगाकर इन्हें उपलब्ध कराता था। अभिषेक सिंह व शुभम जायसवाल के लाइसेंसी फर्म के माध्यम से नकली, अवैध दवाओं को विभिन्न स्थानों पर भेज देते थे। इन लोगों द्वारा अवैध दवा को ओडिसा में अशोक मेडिकल हॉल बरगढ तथा अमित मेडिकल एजेन्सी जरसूगुडा को सप्लाई किया गया था। ओडिसा औषधि विभाग द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी होने पर शुभम जायसवाल व अभिषेक सिंह ने अपने दवा सप्लाई के लाइसेंस को निरस्त करवा लिया और चोरी छुपे नकली, अवैध दवा का काम चन्द्रशेखर सिंह, रितेश जायसवाल व गौरव शर्मा के माध्यम से करने लगे। अभियुक्तों के पास से एसटीएफ ने विभिन्न कम्पनियों की दवाएं लगभग 35 पेटी (अनुमानित मूल्य 25 लाख रूपये लगभग), कूटरचित बिल एवं अन्य दस्तावेज, 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप बरामद किया। केदारघाट थाना भेलूपुर व टडिया चकबीही थाना सारनाथ से एसटीएफ निरीक्षक अमित श्रीवास्तव और ओडिसा पुलिस के उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही वाराणसी औषधि विभाग एवं ओडिसा औषधि विभाग द्वारा की जा रही है।