दुमका :-(झारखंड)
===========
*दुमका ACB टीम ने गोड्डा नगर थाना के ASI अनोद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
🔹️एंटी करप्सन ब्यूरो दुमका की टीम ने गोड्डा नगर थाना के ASI अनोद कुमार को 10 हजार रू0 घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।
🔹️ गोड्डा मुफसिल थानाक्षेत्र के गोपलाडीह निवासी सुरेंद्र कुमार के एक जमीनी मामले में उसके पक्ष में केस डायरी लिखने एवं थाना से ही बेल दिलाने के नाम पर ASI अनोद कुमार मांग रहे थे 10 हजार रू0 घूस ।
🔹️ न्याय की की गुहार लेकर आए पीड़ित सुरेन्द्र कुमार के द्वारा काफी मिन्नत करने के बावजूद भी बिना पैसे के कोई बात नहीं सुनने पर अड़े ASI ने नहीं लिया कोई संज्ञान ।
🔹️ अंत में थक हारकर पीड़ित सुरेन्द्र कुमार ने दुमका ACB के प्रमंडलीय कार्यालय में खटखटाया दरवाजा ।
🔹️पीड़ित शिकायतकर्ता द्वारा ACB को दी गई लिखित शिकायत पर सत्यापनकर्ता अधिकारी के सत्यापन-प्रतिवेदन के आधार पर सादे लिबास में पहुंची ACB की टीम ने शहर के मार्केट में एक स्टूडियो के सामने टीम द्वारा पीड़ित से दिलवाए गए पैसे को हाथ मे लेते ही ASI को धर दबोचा ।
🔹️ भागलपुर जिले के लोदीपुर थानाक्षेत्र के कोयलीखुट्टा गाँव का रहनेवाला है ASI अनोद कुमार ।
🔹️एंटी करप्सन ब्यूरो दुमका टीम द्वारा 2022 के इस पहले ट्रैप से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप ।
🔹️ गिरफ्तार किए गए ASI को जेल भेजने की हो रही है अग्रेतर कार्रवाई ।
सुशील झा





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-