November 17, 2025

दबंगों द्वारा ग्राम प्रधान को जान से मारने एवं कार्य में बाधा डालने की मिल रही धमकी प्रशासन मौन-

Spread the love

*प्रयागराज न्यूज़:- दबंगों द्वारा ग्राम प्रधान को जान से मारने एवं कार्य में बाधा डालने की मिल रही धमकी प्रशासन मौन-*

 

*फूलपुर:-* प्रयागराज के तहसील फूलपुर के अंतर्गत आने ग्राम सभा ढेलहा पहँसी का पूरा ग्राम मे दबंगो द्वारा ग्राम प्रधान से की गयी अभद्रता सुनील कुमार पटेल जो की वर्तमान ग्राम प्रधान है वो अपने गाँव के विकास के लिए पंचायत भवन का निर्माण करवाने के लिए राजस्व टीम द्वारा भूमि का चिन्हाकन करवा रहे थे की इतने मे गाँव के ही कुछ अराजकतत्व लोग जिनका नाम लालमणि ‘ अमर बहादुर,समर बहादुर,संतलाल पंचायत कार्यालय पर आये और माँ बहन,की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार देने की नियत से मारपीट करने लगे पीड़ित का यह भी आरोप है की ये लोग आये दिन एस सी एस टी केश मे फ़साने की धमकी देते रहते है और कोई भी सरकारी काम गाँव मे होता है तो उपरोक्त लोग अपनी दबंगई के बल पर सरकारी कामों मे बाधा उत्पन्न करते है और आये दिन जान से मारने की धमकी देते रहते है जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने फूलपुर थाने मे जाकर तहरीर दी है जिसपर ग्राम प्रधान के द्वारा दी गई तहरीर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं।