थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा दो जगह जाल बिछाकर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया*
सरायइनायत प्रयागराज।दो जगह जाल बिछाकर पुलिस ने अलग- अलग अपराध मामले के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्यवाही पूरी की गई।प्रयागराज कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना सरायइनायत के थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को उप निरीक्षक सुशील कुमार ने थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे से सम्बंधित नामजद आरोपी श्रीकान्त भारतीया पुत्र फूलचंद्र व सत्यम कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा निवासीगण को थाना क्षेत्र रेलवे लाइन के किनारे से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।इसीक्रम में थाना सरायइनायत पर तैनात उप निरीक्षक अनीश भारद्वाज अन्य हमराही सिपाही के साथ आज सुरक्षा दृष्टिगत लोढवा क्षेत्र में भ्रमण शील थे तभी पुलिस को देख भाग रहे सख्स को रोका जब उसकी तलासी ली गई तो कब्जे से तीन देशी बम पास से मिले है।पुलिस फोर्स तुरन्त हरकत में आयी और बम समेत हिरासत में लिया पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम चन्द्रभान बिन्द पुत्र लालचंद्र निवासी पतुलकी थाना बहरिया जनपद प्रयागराज हाल पता उसके मामा के घर ग्राम सरायहरिया थाना सरायइनायत उम्र 20 वर्ष बताया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए युवक को बम सहित थाने पर ले आया गया जहाँ उसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की गई। FTR
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-