July 1, 2025

थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुकदमे से संबंधित बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-28.09.2022*

*थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुकदमे से संबंधित बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 20-09-2022 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 062/2022 धारा 147,452,323,504,506,354,376 भादवि से संबंधित बाल अपचारी को तहसील मोड़ के पास से पुलिस संरक्षण में लिया गया।

*पुलिस टीम के सदस्य-*

उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा

का0 चंचल सिंह थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*