November 3, 2024

थाना दुर्गागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी-

Spread the love

*प्रेस नोट*

*जनपद भदोही*

*◆थाना दुर्गागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी*

*◆राहगीरों से चेन(आभूषण) लूट करने वाले गिरोह के 02 शातिर लूटेरे चढे पुलिस के हत्थे*

*◆कब्जे से लूट की 02 अदद पीली धातु चेन, लूटे हुए जेवरात बिक्री के ₹8,000/- नगद व दो अवैध तमंचा मय जिंदा/खोखा कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद*

*◆थाना चौरी, गोपीगंज व ऊंज क्षेत्र अंतर्गत चेन लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं का सफल अनावरण*

*◆बरामद चेन को बेचने के फिराक में थे शातिर लुटेरे*

*◆आर्थिक लाभ के उद्देश्य से महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूट की घटनाओं को देते हैं अंजाम*

*◆बरामद अवैध तमंचे का राहगीरों को धमकाने के लिए करते थे प्रयोग*

*◆गिरफ्तारशुदा लुटेरों के विरुद्ध लूट, छिनैती व चोरी की धाराओं के आधा दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत*

*◆अन्य जनपदों से भी की जा रही अभियुक्तों के आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी*

 

विगत दिनों जनपद के थाना चौरी, ऊंज व गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत राहगीरों से चेन लूट की 03 अलग-अलग घटनाओं क्रमशः 1.थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत चोरी बाजार में स्कूटी पर पीछे सवार महिला के गले से अज्ञात दो लुटेरों द्वारा चेन लूट करने की घटना के संबंध में मु0अ0सं0- 109/2022 धारा-392 भा0द0वि0 का अभियोग 2.थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत गोधना स्थित गुटके की दुकान पर बैठी महिला दुकानदार के गले से दो अज्ञात लूटेरों द्वारा गुटका लेने के बहाने से चेन लूट की घटना के संबंध में मु0अ0सं0-73/2022 धारा- 392 भादवि 3.थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत गोपुर चौराहे से पहले एक औरत के गले से चेन लूट की घटना के संबंध में मु0अ0सं0-280/2022 धारा- 392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोगों के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में दिनांक-7/8.11.2022 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज सुरियावां के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर राहगीरों से चेन लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरों 1.किशन पांडे पुत्र नंदलाल पांडे निवासी याकूबपुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 21 वर्ष 2.नीरज तिवारी पुत्र श्री दत्त तिवारी उर्फ महाजन निवासी भानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को दुर्गागंज- सुरियावां मार्ग पर ग्राम टेमा ब्रेकर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा लुटेरों के कब्जे से क्रमशः थाना चौरी, ऊंज व गोपीगंज पर चैन लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं से सम्बंधित दो अदद पीली धातु चेन व लूटे हुए जेवरात बिक्री के ₹8,000/- नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस, एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं- 62/2022, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व 392, 411 भा0द0वि0 व 63/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व 392, 411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा लुटेरों के विरुद्ध लूट, छिनैती व चोरी के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। नीरज तिवारी उपरोक्त थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है। लूटेरों अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*पूछताछ में खुले राज*

पूछताछ में गिरफ्तारशुदा दोनों लूटेरों ने एकराय होकर बताया कि हमलोग काफी समय से एक दूसरे को जानते पहचानते हैं हम लोगों ने एक गिरोह बना रखा है और किशन पाण्डेय की मो0साईकिल सुपर स्पलेन्डर का इस्तेमाल करके महिलाओं के गले में पहने सोने की चेन को छीनने का काम करते हैं। हमारे साथ हमारा एक और साथी कल्लू चौबे S/O बिनोद चौबे निवासी याकूबपुर थाना भदोही जनपद भदोही भी इस काम में शामिल है । कल्लू कभी पाण्डेय कभी चौबे टाईटल लगाता है उसकी मदद से हम दोनों छीनी गयी सोने की चेनों को बेंचकर मिले हुए रुपयों को आपस में बांटकर अपनी जरुरतें पूरा करते हैं । हम यह काम गिरोह बनाकर करीब 05 वर्षों से कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं, कल्लू चौबे हमारे गिरोह में करीब दो वर्षो से जुडा है । बरामदा चेन और रुपयों व नाजायाज तमंचो के बारे में अलग अलग दोनों पकडे गये व्यक्तियो से पूछने पर किशन पाण्डेय उपरोक्त ने बताया कि मुझसे आज जो चेन आपने बरामद की है वह चेन मैने व नीरज तिवारी ने 20-25 दिन पहले चौरी बाजार के फ्लोरेक्स कारपेट रुटहा रोड के पास एक स्कूटी पर सबार पीछी बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी तथा सितम्बर माह में मैने व मेरे दोस्त नीरज ने गोपपुर चौराहे से 100मी0 पहले गोपीगंज की तरफ जा रही एक औरत के गले से सोने की चैन छीनी थी, हम दोनों ने अपने साथी कल्लू चौबे उपरोक्त को छीनी हुई चैन दे दी थी जिसने उसके बदले चालीस हजार रुपये दिये थे जिसे हम लोगों ने बराबर बराबर बांट लिया था । आज मेरे पास से बरामद 4300/रु0 व नीरज के पास से बरामद 3700/- रुपया उसी घटना का बचा रुपया है , बाकी रुपये अपनी जरुरत पूरा करने में खर्च हो गये हैं । इसके अलावा अगस्त महीने में मैने व नीरज तिवारी ने मिलकर ऊंज थाने के इलाके में ग्राम गोधना में गुटका ठंडा बेचने बाली एक औरत जो दुकान में बैठी थी, गुटका मांगने का बहाना बनाकर उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे, छीनने के बाद झटके में आधी चेन टूटकर वही कही गिर गयी आधा हिस्सा नीरज के हाथ में रह गया जो कि आज नीरज के पास से मिला है । जो पैसा नीरज के पास से बरामद हुआ है वह भी गोपीगंज वाली औरत से छीनी गयी चेन का है,जो कल्लू चौबे ने उसके बदले में पैसा दिया था। हम दोनों से बरामद तमंचे व कारतूस हम मौका पडने पर अपने बचाव व लोगों को डराने धमकाने के लिये, अपराध करने के लिये इस्तेमाल करते हैं । मो0साईकिल सुपर स्पलेन्डर मेरी माँ सरिता के नाम से है जिसका इस्तेमाल हम पहले से चेन छिनैती में करते आये हैं । जोकि आज बरामद हुयी है । इन घटनाओं में भी इसी मो0साईकिल का इस्तेमाल किया है । अभि0 किशन पाण्डेय उपरोक्त द्वारा की गयी स्वीकारोक्ति व बयान का पूर्ण समर्थन नीरज तिवारी द्वारा किया किया गया । नीरज तिवारी उपरोक्त द्वारा अपने साथी किशन पाण्डेय के साथ मिलकर चेन छीनने तथा उक्त सभी छिनैती में शामिल होना बताया । किशन पाण्डेय एवं नीरज तिवारी से पुनः पूछताछ करने पर दोनों ने एक साथ बताया कि इन घटनाओं के अलाबा भी हम लोगो ने और कई घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन घटनायें हम लोगों को याद नही है । आज हम लोगों के पास से बरामद चेन हम लोग बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया । पकडे गये दोंनों व्यक्तियो से बरामद तमंचा एवं कारतूस के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगने पर नही दिखा सके तथा मो0साईकिल हीरो सुपर स्पलेन्डर उपरोक्त के कागजात माँगे गये, तो कोई भी कागजात नही दिखा सके । आपस में गैंग बनाकर जनता के लोगों को हम तीनों एकराय होकर चेन छिनैती कर लूटी हुई चेन को बेंच कर पैसा कमाते हैं । मिले पैसों से हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक लाभ व अपनी विलासिता में उपयोग में लाते हैं ।

*गिरफ्तारशुदा मोबाइल लुटेरों का नाम व पता -*

1.किशन पांडे पुत्र नंदलाल पांडे निवासी याकूबपुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 21 वर्ष

2.नीरज तिवारी पुत्र श्री दत्त तिवारी उर्फ महाजन निवासी भानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष (हिस्ट्रीशीटर थाना गोपीगंज)

*वांछित अभियुक्त*

कल्लू चौबे पुत्र बिनोद चौबे निवासी याकूबपुर थाना व जनपद भदोही

*बरामदगी का विवरण-*

1.दो अदद पीली धातु चेन

2.लूटे हुए जेवरात बिक्री के ₹8,000/- नगद

3.लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस, एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

*गिरफ्तारशुदा लुटेरों का आपराधिक इतिहास*

1. नीरज तिवारी पुत्र महाजन तिवारी निवासी आनापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र 23 वर्ष

1.मु.अ.सं. 118/17 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज

2. मु.अ.सं. 57/17 धारा 356/392/411 भा0द0वि0 थाना कोईरौना

3. मु.अ.सं.- 112/18 धारा 392/411/414 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर

4. मु.अ.सं.119/17 धारा 356/392/411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज

5.मु.अ.सं.214/18 धारा 379/406/411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज

6.मु.अ.सं.55/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर

2. किशन पाण्डेय पुत्र नन्दलाल पाण्डेय निवासी याकूबपुर थाना भदोही जनपद भदोही उम्र-21 वर्ष

1.मु0अ0सं0- 119/18 धारा- 392/411/414 भा0द0वि0 थाना कोईरौना

2.मु0अ0सं0-214/18 धारा- 379/406/411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज

3.मु0अ0सं0-241/18 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज

4.मु0अ0सं0- 55/21 धारा- 379/411 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर

5. मु0अ0सं0- 112/18 धारा- 392/411/414 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर

*गिरफ्तारी व बरमादगी करने वाली टीम-*

1.नि0 श्री प्रवीण कुमार राय प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज मय हमराह पुलिस बल

2.उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय क्राइम ब्रांच टीम