September 7, 2024

थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियुक्त इरफान को गिरफ्तार कर चोरी के दो वाहनों को 24 घंटे के अंदर बरामद किया गया-

Spread the love

*थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियुक्त इरफान को गिरफ्तार कर चोरी के दो वाहनों को 24 घंटे के अंदर बरामद किया गया।*

 

*दिनांक- 08.02.2023 को उ0नि0 शैलेश कुमार यादव चौकी प्रभारी मदनपुरा व उ0नि0 वेद प्रकाश यादव चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा CCTV फुटेज की मदद से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये दो वाहन के साथ दूधसट्टी लक्ष्मणपुरा से समय करीब 12.10 बजे अभियुक्त इरफान पुत्र जमालूद्दीन निवासी मकान नं0 D 33/108A-2 खालिसपुरा गणेश महल थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार कर चोरी किए दो वाहनों के साथ 24 घंटे के अंदर बरामद किया गया।*

 

*बरामदगीः-*

*1. स्कुटी सिल्वर कलर वाहन संख्या UP 65 AQ 6236*

*2. होण्डा CBZ वाहन संख्या UP 65 AV 8736*