January 20, 2025

थाना खीरी जनपद प्रयागराज पुलिस द्वारा 02 वारन्टी अभियुक्त किये गये गिरफ्तार-

Spread the love

थाना खीरी जनपद प्रयागराज पुलिस द्वारा 02 वारन्टी अभियुक्त किये गये गिरफ्तार।

खीरी।प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी अनिल वर्मा के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा वारन्टी 02 अभियुक्त1,मकसूद पुत्र गुलाम मोहम्मद 2,वसीम अंसारी पुत्र नजर अब्बास निवासीगण इटवा खुर्द जनपद जम्पद प्रयागराज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।