*मीरजापुर पुलिस*
*प्रेस नोट*
*दिनांकः04.04.2023*
*थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा पैसे को दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास, 06 अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से 08 मोबाइल व नगदी सहित एक चारपहिया वाहन बरामद-*
दिनांक 03.04.2023 को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत भैसहिया टोला निवासी आशीष जायसवाल पुत्र सुरेश चन्द्र द्वारा पैसा दोगुना करने के लिए कहकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधडी करके वादी के पैसे गबन करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-67/2023 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवचेना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में उ0नि0 रामबहादुर राय थाना को0कटरा मय पुलिस बल द्वारा आज दिनांकः04.04.2023 को भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से 06 अभियुक्तों 1.हिमान्शु सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कुड्डी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार हाल पता निवासी अकोढी (पश्चिम पट्टी) थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर 2. शिवकुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मदता थाना उतराव जनपद प्रयागराज 3. सिकन्दर प्रजापति पुत्र मुराहु निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार 4.बब्लू तिवारी पुत्र तिर्थराज तिवारी निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार 5. रितेश प्रजापति पुत्र रामसुधार प्रजापति निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार 6.सुनील कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार को मुकदमा उपरोक्त के अंतर्गत गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*बरामदगी-*
एक अदद टौयटा ग्लैजा कार , एक अदद शीशी प्लास्टिक जिसमे तरल प्रदार्थ , एक अदद शीशी प्लास्टिक जिसमे ठोस प्रदार्थ ,एक अदद काला टेप ,एक अदद माचिस, पाच अदद नोट साईज कटा कागज ,एक अदद काला बैग, 03 अदद लिफाफा खाली ,कुल धनराशि 4380 रुपया व 08 अदद मो0 फोन भिन्न भिन्न कम्पनी का व एक अदद चार्जर सफेद रंग सफेद
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.हिमान्शु सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कुड्डी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार हाल पता निवासी अकोढी (पश्चिम पट्टी) थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष।
2- शिवकुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मदता थाना उतराव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष।
3- सिकन्दर प्रजापति पुत्र मुराहु निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र करीब 44 वर्ष।
4-बब्लू तिवारी पुत्र तिर्थराज निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र करीब 22 वर्ष।
5- रितेश प्रजापति पुत्र रामसुधार निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र करीब 23 वर्ष।
6-सुनील कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र करीब 27 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
उ0नि0 रामबहादुर राय थाना को0कटरा मय पुलिस टीम।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-