*“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”*
दिनांकः 17.01.2023
*1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-111/2022 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः17.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा – कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रामप्रताप यादव पुत्र स्व0 संकठा यादव निवासी भगन्दा रामगढ़ थाना चैनपुर भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.01.2023 को उ0नि0 मो0 सकील खाँ मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी विष्णु पुत्र छक्कन निवासी ग्राम माधवरामपुर थाना चौरी जनपद भदोही को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*3. थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.01.2023 को उ0नि0 लल्लन यादव मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी इरफान अली पुत्र अहमद अली निवासी हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*4 -थाना लालगंज पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः17.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त धर्मराज पुत्र स्व0 कंचन निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*5 -जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-03
थाना पड़री – 03
थाना जमालपुर – 03
थाना सन्तनगर – 02
थाना ड्रमण्डगंज – 06
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-