March 19, 2025

डीएम की सुकृति पर साढ़े चार सौ करोड़ की और संपत्ति की जा रही जप्त-

Spread the love

*धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट अभियुक्त जवाहर की 126 करोड़ की अवैध संपत्ति की गई जप्त*

 

 

*डीएम की सुकृति पर साढ़े चार सौ करोड़ की और संपत्ति की जा रही जप्त*

 

 

 

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्ण करौली की स्वीकृति मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में शासन द्वारा कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश बाद सं0 4475/2022 के अनुपालन में थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0स0 338/2021 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त – जवाहर यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी भदरहवा सुब्बा बाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अभियुक्त जवाहर यादव उपरोक्त की थाना खोराबार क्षेत्र में स्थित

रानीडिहा स्थित कार्यालय अराजी संख्या- 96

जंगल सिकरी स्थित आवास /कार्यालय अराजी सं0 69 मि. व अराजी सं0 66. सिक्टौर स्थित अराजी सं0 159 मि. व अराजी सं0 160 अवासीय भूमि

खोराबार स्थित अराजी संख्या- 1096, 686,687,688.689.690,691 आवासीय भूमि सिक्टौर करमहिया स्थित अराजी स0 460 आवासीय भूमि खोराबार टोला मदरहवा स्थित अराजी सं0 538,541,542 आवासीय भूमि हौंडा सिटी यूपी 32एचक्यू 8989

को तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक खोराबार की मौजूदगी में जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जिसकी कुल अनुमानित बाजार किमत लगभग 126.40 करोड़ रूपए हैं। अभियुक्त जवाहर यादव उपरोक्त के विरूद्ध शेष अन्य चल अचल सम्पत्ति के चिन्हांकन व जप्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है जो लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक की और संपत्ति है पुलिस अधीक्षक नगर किसने विश्नोई ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में बताया कि जवाहर यादव जो अवैध तरीके से अकूत संपत्ति बनाई थी अब तक 126 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की जा चुकी है लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की और संपत्ति का चिन्हकरण किया जा चुका है जो जिलाधिकारी महोदय की स्वीकृति मिल चुकी है उसे भी जप्त करने की कार्रवाई प्रचलित है अब जब तक जब तक की हुई संपत्ति का विवरण इस प्रकार है

1 रानीडिहा स्थित अराजी संख्या- 96 कार्यालय,

2 जंगल सिकरी स्थित अराजी सं0 69 मि. आवास / कार्यालय व अराजी सं0 66.

3 सिक्टौर स्थित अराजी सं() 159 मि. व अराजी सं0 160 तथा अन्य अराजी सं) अवासीय भूमि

4 अराजी संख्या- 1096, 686,687,688,689,690,691 आवासीय भूमि

5 सिक्टौर करमहिया स्थित अराजी सं0 460 आवासीय भूमि 6 खोराबार टोला मदरहवा स्थित अराजी सं0 538,541542 आवासीय भूमि 7 हौंडा सिटी यूपी 32 एच क्यू 8989 सम्मिलित है जो साडे 350 करोड़ की और संपत्ति जिलाधिकारी महोदय की स्वीकृति मिली है उसका विवरण बहुत ही जल्द सार्वजनिक किया जाएगा कि किन किन जगहों पर साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक की कौन-कौन सी संपत्ति को जप्त की गई है इस दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह भी रहे मौजूद।