October 31, 2024

डाक विभाग में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ की थीम पर आयोजित ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का समापन-

Spread the love

*डाक विभाग में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ की थीम पर आयोजित ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का समापन*

 

*’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के समापन पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाककर्मियों को किया पुरस्कृत*

 

*’भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ हेतु डाक विभाग कर रहा निरंतर कार्य – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव*

 

*सत्यमेव जयते की परंपरा से ही बनेगा ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव*

 

 

डाक विभाग द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 तक आयोजित “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का समापन समारोह कैंट प्रधान डाकघर भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 9 नवंबर को आयोजित किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” की थीम पर आयोजित वर्कशॉप और क्विज़ प्रतियोगता में क्षेत्रीय कार्यालय से मनीष कुमार, शम्भु कुमार और ललित सिंह, वाराणसी पूर्वी मंडल से अब्दुल कादिर, वीरेंद्र कुमार मिश्रा और प्रीति कुमारी एवं वाराणसी पश्चिमी मंडल से मंजू , ज्ञान सागर और आलोक कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय परंपरा ‘सत्यमेव जयते’ की रही है और इसी के माध्यम से सतर्कता बरतते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन हो सकेगा। अपने कार्य के प्रति ईमानदारी, समयबद्धता व त्वरित निर्णय द्वारा कार्य करके “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” बनाया जा सकता है और डाक विभाग इस पर निरंतर कार्य कर रहा है। भ्रष्टाचार सिर्फ धन से ही नहीं होता, बल्कि गलत व्यवहार और कार्यों में देरी से भी होता है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस मूल मन्त्र को अपने नैतिक एवं व्यवहारिक जीवन में भी उतारना होगा। किसी भी संस्था के प्रत्येक स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा एवं नैतिक मूल्यों का उत्थान करते हुए विकसित भारत की स्थापना के लिए एक उच्च प्रतिमान स्थापित करना पड़ेगा।

 

सहायक निदेशक (सतर्कता) श्री बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि टेक्नोलॉजी के दौर में डाक विभाग द्वारा इसका सकारात्मक प्रयोग करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव ने कहा कि अपने कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा बनाये रखें एवं देश व विभाग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

 

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सहायक निदेशक ब्रजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, मनीष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, अभिलाषा राजन, राहुल कुमार वर्मा, नरेंद्र राम, विजय कुमार एवं राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

????