March 22, 2025

ठंड को देखते हुए छावनी में तब्दील हुए गोवंश-

Spread the love

प्रयाग राज /कौशाम्बी

ठंड को देखते हुए छावनी में तब्दील हुए गोवंश।

प्रयागराज भगवतपुर या कौशांबी जिले का कोई भी ब्लॉक, ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान वा ग्राम सचिवों ने अपने ग्राम सभा में स्थापित गौशालाओं में वह सभी व्यवस्था किया गया है जिससे छोटे बड़े बूढ़े जानवर ठंड के प्रकोप से बच सके ।

जहा योगी सरकार पशुओं को हर संभव प्रयास कर रही है ।वही ग्राम सभाओं में तैनात ग्राम सचिव वा प्रधान भी मुस्तैदी के साथ सरकार के साथ हाथ मिलाकर चलने में पीछे नहीं है ।

चाहे वह भगवत पुर ब्लॉक का भगवत पुर ग्राम सभा में बने गौशाला हो ,या अन्य ग्राम सभाओं की बात हो ।

यही स्थित कौशाम्बी जिले की बात करे तो बरोल्हा ,बरियावा ,काजू ,गौहानी समस्त पुर कुल मिलाकर कर यह कहे कि समूचे कौशाम्बी जिले की गौ शालाओं की बात करे तो जानवरो को ठंड से बचने के लिए प्रधानों वा सचिवों ने पूरा जोर लगा दिया है ।