ट्रेन से कटकर महिला और मांडा के युवक की मौत, मचा हड़कंप______
मिर्जापुर में दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। कछवां रोड स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की और जिगना थाना क्षेत्र में डीएफसी ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को ट्रैक से हटवा कर परिजनों को सूचना दे दिया|
कछवां थाना क्षेत्र के कछवां रोड स्टेशन के पास एक 58 वर्षीय महिला प्लेटफार्म नंबर दो से प्लेटफार्म नंबर एक पर आने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी समय इलाहाबाद की तरफ से वाराणसी जाने के लिए विभूति एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई|
जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के सामने मंगलवार की सुबह डीएफसी लाइन पर मंगलवार की सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के बाधपुर गांव निवासी हरिगोविंद सिंह (28) पुत्र शहीद मेजर धनन्जय सिंह के रुप में किया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया|
More Stories
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया-
कल एसओ ने विंध्य कॉरिडोर के मजदूरों को हड़काया-
अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ के अवैध गांजा व ट्रक के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार-