January 18, 2025

जिला परिवहन विभाग की ओर से दुमका बस स्टैंड में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” के शिविर द्वारा निःशुल्क नेत्र-जांच का हुआ शुभारंभ-

Spread the love

दुमका 🙁 झारखंड )

============

 

*जिला परिवहन विभाग की ओर से दुमका बस स्टैंड में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” के शिविर द्वारा निःशुल्क नेत्र-जांच का हुआ शुभारंभ*

 

■ दिनांक 13/01/2023 को “सड़क सुरक्षा सप्ताह” के तहत अटल बिहारी वाजपेई बस पड़ाव ,दुमका में जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका द्वारा फीता काटकर “स्वास्थ्य जांच शिविर” का शुभारंभ किया गया ।

 

■ शिविर में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका, श्री फिलबियूस बारला ने बताया कि बस चालक एवं ऑटो तथा टोटो चालक का स्वास्थ्य जांच अति आवश्यक है ।

 

■ परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी वाहन चालक अपने नेत्र जांच के उपरांत ही वाहन का परिचालन करें जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है । मौके पर उपस्थित डी.सी. एल.आर दुमका श्री विनय मनीषा आर. लकड़ा ने बताया कि चालक तथा कंडक्टर का स्वास्थ्य-जांच निरंतर किया जाना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । मौके पर उपस्थित नेत्र सहायक श्री राज हंस, एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा सड़क सुरक्षा कोषांग दुमका से दीपक कुमार , मनोज कुमार , अमित कुमार , एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष , मुस्ताक अली , रमण कुमार वर्मा , प्रदीप्तो मुखर्जी, अमरेंद्र सुमन, एन. सी. सी. कैप्टन दिलीप कुमार झा , स्काउट एवं गाइड के विजय कुमार दुबे, अपरेश कुमार , बस एसोसिएशन दुमका से अरुण सिंह, संजय चौधरी सुरेश शाह, मनोज शाह, तथा अन्य कई गणमान्य मौजूद थे ।

 

 

 

सुशील झा , ब्यूरो रिपोर्ट (दुमका)