दिनांक 4 नवम्बर 2018 अभासरम पिंडरा कर्यालय
आज दिनांक 4 नवंबर 2018 अखिल भारतीय संत रविदास चमार महाशंघ के केंद्रीय कार्यालय ग्राम सराय सेखलार्ड सिंधोरा वाराणसी में मसिक बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, केंद्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला के पदाधिकारियों और समीक्षाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें अभासरम के वार्षिक महासम्मेलन के सफल होने पर सदस्यों के मनोबल को बढ़ाने व संगठन की समीक्षा की बैठक की गई।जिसमें कुछ पदाधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। जिसमे संचालन माननीय रामानंद जी (जौनपुर जिलाध्यक्ष)ने की और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बच्चेलाल निराला जी ,राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिवचन्द भारती, राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष व् मीडिया प्रभारी माननीय बबलू कुमार जैसवारा, मंडल उपाध्यक्ष माननीय छोटेलाल गौतम, जौनपुर जिलाध्यक्ष रामानंद , जौनपुर संघठन मंत्री जौनपुर अगरदु राम , जौनपुर कोषाध्यक्ष मनीराम, वाराणसी जिला सचिव कैलाश प्रसाद,इस बैठक का वाराणसी मंडल अध्यक्ष माननीय राजकुमार साहनी।
रिपोर्टर–सतीश कुमार
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-