January 18, 2025

ग्राम डांगीपार में हुई युवक की हत्या में शामिल 15,000/-रू0 का इनामी अभियुक्त अमरनाथ निषाद गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार गोरखपुर दिनांक 11.01.2023*

 

*ग्राम डांगीपार में हुई युवक की हत्या में शामिल 15,000/-रू0 का इनामी अभियुक्त अमरनाथ निषाद गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के द्वारा जनपद में जघन्य अपराध के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना खोराबार के नेतृत्व मे थाना खोराबार पुलिस व एसओजी प्रभारी उ0नि0 मनीष यादव मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 658/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 34 भादवि से सम्बन्धित वांछित इनामी अभियुक्त अमरनाथ निषाद पुत्र ध्रुपनाथ निषाद निवासी जंगल नकवा विलहरूआ टोला थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज हा0मु0 नकवा भटहट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पूर्व में 15000/-रूपए का इनाम घोषित किया गया था । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

ग्राम डांगीपार ढाला पर दिनांक 26/10/2022 को विक्की ठठेरा पुत्र राजकिशोर ठठेरा निवासी ग्राम डांगीपार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की चाकू से मारकर हत्या की गयी थी । जिसके संबंध में थाना खोराबार पर मृतक के पिता के लिखित तहरीर के आधार मु0अ0सं0 658/2022 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

अमरनाथ निषाद पुत्र ध्रुपनाथ निषाद निवासी जंगल नकवा विलहरूआ टोला थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज हा0मु0 नकवा भटहट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 658/2022 धारा 147,148,149, 302, 34 भा0द0वि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्र0नि0 श्री कल्याण सिंह सागर, थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. प्रभारी एसओजी उ0नि0 श्री मनीष यादव जनपद गोरखपुर

3. हे0कां0 रामइकबाल राव एसओजी जनपद गोरखपुर

4. हे0कां0 अरुण खरवार एसओजी जनपद गोरखपुर

5. हे0कां0 इन्द्रेश कुमार वर्मा एसओजी जनपद गोरखपुर

6. हे0कां0 दुर्गेश मिश्रा एसओजी जनपद गोरखपुर

7. हे0का0 सुधीर सिंह, थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

8. का0 मुकेश कुमार यादव, थाना खोराबार जनपद गोरखपुर