January 19, 2025

गौतमबुद्ध नगर के उप श्रमायुक्त सस्पेंड-

Spread the love

*गौतमबुद्ध नगर के उप श्रमायुक्त सस्पेंड*

 

ग्रेटर नोएडा की एक जापानी कंपनी में पैसे की वसूली के आरोप में जापानी कंपनी ने सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी, जिसके चलते उपश्रमायुक्त कार्यालय के बाबू मिथलेश कुमार सिन्हा ( पूर्व उप निदेशक फैक्ट्री ओ पी भारती का भांजा, जो कि स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व मंत्री के खास हैं ) और लेबर इंस्पेक्टर को 9 जनवरी 23 को सस्पेंड कर दिया गया था, उसी क्रम में आज उप श्रमायुक्त गौतमबुद्ध नगर पर भी शासन ने करवाई की है. पूरे प्रकरण में उपश्रमायुक्त की लापरवाही मानते हुए उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया है.