*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 12.01.2023*
*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना गीडा-* हत्या करने के आरोप में अभियुक्त मोहमद हुसैन उर्फ गनी पुत्र मोहमद रफीक निवासी जामिया नगर मदरसा के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 22/2023 धारा 302 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
2. *थाना पीपीगंज-* घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में अभियुक्तगण 1.शिवम तिवारी पुत्र परमानंद उर्फ पप्पू 2.निखिल गुप्ता पुत्र रामप्रसाद निवासीगण हरपुर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर 3.अविनाश त्रिपाठी पुत्र विनोद त्रिपाठी 4.गणेश प्रताप गौतम पुत्र झिनकु गौतम निवासीगण छपिया पराग थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर 5. रजनीकांत उपाध्याय पुत्र गिरजेश उपाध्याय निवासी बढ़या थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 16/2023 धारा 147,452,323,504,506,427 भादवि थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर ।
3. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 21 मुकदमों में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 112 वाहनो का चालान कर 110500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-