November 11, 2025

गोरखपुर ऑपरेशन मुक्ति” में बाल विवाह, बालश्रम रोकने के क्रम में**

Spread the love

जनपद गोरखपुर*

आज दिनांक 03.05.2022 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” में बाल विवाह, बालश्रम रोकने के क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में* व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ए.एच.टी. व हमराह टीम द्वारा थाना क्षेत्र खोराबार में बुढ़िया माता मंदिर पर संभ्रांत व्यक्तियों, पुजारियों तथा आए हुए श्रद्धालु की मीटिंग कर बाल विवाह व बाल श्रम की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया तथा उन्हें अवगत कराया गया कि अपने अपने ग्राम व पड़ोस में अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार कर बाल श्रम व बाल विवाह रोकने में सहयोग करें।