December 10, 2024

गैंगस्टर मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी से जेल में होगी पूछताछ-

Spread the love

*कानपुर ब्रेकिंग_______*

 

गैंगस्टर मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी से जेल में होगी पूछताछ|

 

एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि जाजमऊ थाने में इरफान, रिजवान,इसराइल आटे वाला, मो.शरीफ और शौकत अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की गई है|

 

इस मामले में पूर्व विवेचक छावनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने कोर्ट से अनुमति लेकर कानपुर जेल में बंद रिजवान, इसराइल, शरीफ व शौकत के बयान दर्ज कर लिए थे|

 

इसी बीच विवेचना फीलखाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को स्थानांतरित कर दी गई|

 

इस पर विवेचक सुनील ने शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी देकर महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी के बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी|

 

जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है|