March 22, 2025

गैंगस्टर/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान-

Spread the love

*प्रेस नोट*

*जनपद भदोही*

*◆गैंगस्टर/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान*

*◆25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/विगत 04 माह से फरार चल रहा गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे*

*◆स्वाट व थाना भदोही की संयुक्त पुलिस टीम को मिली कामयाबी*

*◆मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का है शातिर सदस्य*

*◆अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही व जौनपुर में गैगस्टर सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 04 अभियोग हैं पंजीकृत*

 

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में शातिर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी पुलिस कार्यवाही के क्रम में गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भदोही पर पंजीकृत मु0अ0सं0-227/2022 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित/विगत 04 माह से फरार चल रहा *25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित* अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ गोलु सिंह पुत्र मटूकधारी सिंह नि0 मौजीवंश का पुरा खडेरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र 21 वर्ष को मड़ियाहूँ बाई पास जौनपुर से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर अभियुक्त मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही व जौनपुर में गैगस्टर सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 04 अभियोग पंजीकृत हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

आशीष सिंह उर्फ गोलु सिंह पुत्र मटूकधारी सिंह नि0 मौजीवंश का पुरा खडेरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र 21 वर्ष

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0 46/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (थाना बरसठी जौनपुर)

2.मु0अ0सं0 265/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (थाना मछलीशहर जौनपुर)

3.मु0अ0सं0 43/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (थाना भदोही)

4.मु0अ0सं0 227/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट (थाना भदोही)

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय–*

स्थान- मडियाहू बाई पास जौनपुर, दिनांक 28.12.22 समय 16.30 बजे

*सूचना संकलन करने वाली टीम—*

1.उ0नि0 रणजीत सिंह (प्रभारी चौकी कारपेट सिटी थाना भदोही )

2.का0 जय ओम मिश्रा (चौकी कारपेट सिटी थाना भदोही)

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–*

1. उ0नि0 प्रदीप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम जनपद भदोही)

2.हे0का0 नागेन्द्र सिंह (स्वाट टीम जनपद भदोही)

3. का0 दीपक यादव (स्वाट टीम जनपद भदोही)

4. का0 मन्नू सिंह (स्वाट टीम जनपद भदोही)