गुरुग्राम में शीतला अस्पताल के दो सुरक्षा गार्ड में हुए झगड़े के बाद हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मात्र कुछ घंटों में ही हत्यारोपी नोफिल अनवर को यूपी के सिकंदराबाद से न केवल गिरफ्तार कर लिया बल्कि हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस की मानें तो हत्यारोपी रात को हुए झगड़े के बाद अपने परिजनों के साथ घर जाते वक्त ही गार्ड जुगल किशोर को मारने की पूरी साजिश रच चुका था. इसी साजिश के तहत सुबह 5 बजे अपने साथ बैग में लाए चाकू से एक के बाद एक 15 से ज्यादा वार कर जुगल किशोर की बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गया.पुलिस सूत्रों के मुताबित मृतक जुगल किशोर और नोफिल अनवर के बीच किसी महिला को लेकर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात कहीं न कहीं नोफिल अनवर को परेशान किए हुए थी. बीते एक हफ्ते से दोनों गार्डों के बीच किसी महिला मित्र से रिश्ते को लेकर कई बार झगड़ा हुआ.
वारदात से ठीक कुछ घंटे पहले यानी बीती 4 अप्रैल की रात 11 बजे दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और बाद में हाथापाई तक हो गई. तब किसी तरह अस्पताल प्रबंधन ने नोफिल अनवर के परिजनों को बुला कर उसे अस्पताल से ले जाने को कहा. उस वक्त तो नोफिल वहां से चला गया लेकिन सुबह 5 बजे अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गया.
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-