December 5, 2024

गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-

Spread the love

प्रयागराज: गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत______

 

प्रयागराज: दिल्ली हावड़ा रूट पर करछना से छिवकी अप लाइन के किनारे बन रही नई लाइन पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ। चुनाव प्रचार के लिए गए एक युवक की कार गड्डे में फंसकर अनियंत्रित हो गई । कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि नई बन रही रेलवे लाइन से होते हुए मेन लाइन पर चढ़ गई। घटना शाम लगभग साढे पांच बजे की है। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया|

 

नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय पिंकू सिंह मंगलवार को चुनाव प्रचार में गए थे। करछना की तरफ से छिवकी की ओर दिल्ली हावड़ा रूप की अप लाइन के किनारे इस समय नई लाइन का कार्य चल रहा है। पिंकू उस पर तेजी से वाहन चलाते हुए जा रहे थे। वाहन का एक पहिया गड्डे में फंस गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर नई बन रही रेलवे लाइन से होते हुए मेन लाइन में चढ़ गया|

 

छिवकी– करछना स्टेशन के बीच किमी संख्या 812/19 पर कार को खड़ी देख आसपास के लोग पहुंचे। पिंकू की पहचान हुई तो राहत बचाव शुरू हुआ। इसी बीच मालगाड़ी आती दिखी तो ग्रामीणों ने लाल गमछा दिखाकर मालगाड़ी को रोका। मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल रूम सूचना भेजी तो खलबली मच गई। मौके पर आरपीएफ और रेलवे की तकनीकी टीम पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने कार को ट्रैक से धक्का देकर नीचे उतारा। ग्रामीण पिंकू को लेकर अस्पताल रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही पिंकू ने दम तोड़ दिया|

 

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि छिवकी–करछना स्टेशन के मध्य एक कार के मेन लाइन ट्रैक पर खड़ी होने की सूचना मिली थी। आरपीएफ पहुंची तो कार को ट्रैक से किनारे कर दिया गया था। कार चालक को ग्रामीण ही अस्पताल ले गए थे। अब घायल के मौत की सूचना है|