February 12, 2025

कोहरे की वजह से सभी उड़ानें निरस्त, 83 ट्रेनें लेट, 29 बसें रद्द-

Spread the love

कानपुर: कोहरे की वजह से सभी उड़ानें निरस्त, 83 ट्रेनें लेट, 29 बसें रद्द________

 

कानपुर में कोहरे की वजह से सोमवार को भी चकेरी एयरपोर्ट से सभी उड़ानें निरस्त कर दी गईं|

 

दृश्यता 30 से 35 मीटर होने से विमानों को आने जाने की अनुमति नहीं मिल सकी|

 

लिहाजा इंडिगो की मुंबई और बंगलूरू और स्पाइसजेट की दिल्ली और मुंबई की उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं|

 

मंगलवार को कोहरे की स्थिति के बाद ही उड़ानों का संचालन तय होगा। वहीं कोहरे की वजह से 83 ट्रेनें लेट रहीं|

 

श्रमशक्ति एक्सप्रेस सात घंटे तक लेट रहीं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से दो हजार से अधिक यात्रियों ने आरक्षित टिकट निरस्त करा दिए|

 

कोहरे की वजह से 29 बसों के फेरे भी निरस्त कर दिए|