बिहार से Md Nadeem Akhter की रिपोर्ट
बिहार : जिला कटिहार के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत जोकर पंचायत वार्ड नंबर 3 के एक PDS दुकानदार के द्वारा धांधली का मामला आया सामने दो राशन कार्ड धारी को जिसमें 6 लोगों का नाम शामिल हो उनको राशन चावल 15 केजी एवं गेहूं 12 केजी देकर PDS दुकानदार ने कहा हमेशा से हमने ऐसे ही वितरण किया है जब हमने उनसे पूछा सवाल सरकार की तरफ से क्या आदेश दी गई है आपको उन्होंने बताया 4 kg 500 ग्राम का आदेश है हमें दिया गया है ऐसे में सवाल खड़ा होता है PDS से जुड़े सभी पदाधिकारियों पर जो ऐसे PDS दुकानदारों पर जो गरीबों का खून चूस ने का कार्य कर रहे हैं वर्तमान में करुणा काल की परिस्थिति को देखकर भारत सरकार एवं बिहार सरकार सभी गरीब लोगों को राशन मुहैया
करा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डीलर की मनमानी देखी जाए।









More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-