January 18, 2025

कोटवाली क्षेत्र के डहरा कलां में मनबढ़ों ने सहायता के लिए 112 पीआरवी के पुलिसकर्मियों को घेर लिया और बांधकर मारपीटकर घायल कर दिया-

Spread the love

*अपडेट*

सैदपुर गाजीपुर। कोटवाली क्षेत्र के डहरा कलां में मनबढ़ों ने सहायता के लिए 112 पीआरवी के पुलिसकर्मियों को घेर लिया और बांधकर मारपीटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना के बाद 2 महिलाओं व 4 पुरुषों के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर रात फोन आने पर पीआरवी के हेड कांस्टेबल राकेश कन्नौजिया एक गार्ड के साथ गांव में पहुंचे। वहां दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। जहां पर पुलिसकर्मी बीच बचाव करने लगे, तभी एक पक्ष के मनबढ़ों को ये रास नहीं आया। जिसके बाद मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और उन्हें पकड़कर घर के एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें बांधकर मारापीटा। इसकी सूचना बाद में कोतवाल एसपी वर्मा को मिली तो वो भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को लेकर कोतवाली आये। इसके बाद दोनों को उपचार के लिए ले जाया गया। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराया है।