January 20, 2025

कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर अवैध जमानत कराने के आरोप में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर दिनांक 19.04.2023*

 

*कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर अवैध जमानत कराने के आरोप में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/2023 धारा 419,420,467,468, 471,174,120बी भादवि से सम्बंधित वांछित अभियुक्त रामनरायण यादव पुत्र स्व0 रामहित स्थायी पता विलन्दपुर शिवपुरी कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर हाल पता चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

*घटना का विवरण-*

अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मु0अ0सं0 0232/22 धारा 143/323/504/506/420/427/447/365/386 भादवि थाना तिवारीपुर के मुकदमे मे अभियुक्त साजिद अली पुत्र स्व0 मोहम्मद शमी निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर जो जिला जेल में निरूद्ध था उसकी जमानत माननीय न्यायालय से हुयी थी उसमें जमानतदार द्वारा अवैध ढंग से थाना रामगढ़ताल की मुहर मारकर रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय मे पेश किया गया । इसमें अवैध प्रमाण पत्र पार्षद का एवं लेखपाल का अवैध रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में पेश करते हुए जमानत करा दी गयी । इस सम्बन्ध में जानकारी होने पर थाना रामगढ़ताल में जमानतदार एवं अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 0060/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471,174,120बी0 भादवि दिनाँक 07/02/23 को पंजीकृत कराया गया इसमें अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी रसूलपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को दिनाँक 01/03/2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । आज अभियुक्त राम नरायन यादव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

रामनरायण यादव पुत्र स्व0 रामहित स्थायी पता विलन्दपुर शिवपुरी कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर हाल पता चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 60/23 धारा 419, 420, 467, 468,471,174,120बी0 भादवि0, थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 171/23 धारा 419,420,467,468,471,120बी0 भादवि0, थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

2. का0 संदीप कुशवाहा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

3. का0 राहुल भारद्वाज थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर