April 16, 2025

कुख्यात बदमाशों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित-

Spread the love

*प्रयागराज*

*कुख्यात बदमाशों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित*

 

*जैकी गैंग के सरग़ना की नानी भी बनी ईनामी*

 

*[ 1 ]* ज़िला प्रयागराज का कुख्यात सटोरिया, जुआरी और लगभग आधा दर्जन मुक़दमों वाला बदमाश *पंकज सिंह पुत्र फूल कुमार सिंह मूल निवासी मानिकपुर, ज़िला चित्रकूट* वर्तमान निवासी चक रघुनाथ थाना नैनी, ज़िला प्रयागराज, बना रूपया 25,000 का ईनामिया बदमाश

 

*[ 2 ]* इसके अलावा *नानी भी बनी ईनामी* यानि पंकज सिंह के अलावा जैकी गैंग के शेष बदमाशों राजेन्द्र कुमार, संगीता और *जैकी की नानी बीना बाई पर भी 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया है *

 

*उल्लेखनीय है कि यदि संयोगवश* ये ईनामिया बदमाश पुलिस पार्टी द्वारा विधिक रूप से गिरफ़्तारी के प्रयास के दौरान पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला कर देते हैं, और तब अकस्मात् उत्पन्न परिस्थितियों के चलते पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फ़ायरिंग (पुलिस मुठभेड़) के दौरान कोई *ईनामिया बदमाश घायल या मृत हो जाता है तो ऐसी विशेष परिस्थिति में ईनाम की धनराशि तभी प्रदान की जाएगी जब* सक्षम अधिकारी / दल द्वारा जाँचोपरान्त यह समाधान कर लिया गया हो कि पुलिस मुठभेड़ संयोगवश एवं अकस्मात् घटित हुई है, तथा पुलिस मुठभेड़ के दौरान और बाद की सभी कार्यवाहियों में आवश्यक सभी नियमों का विधिवत् पालन किया गया है।